अंबाला 5 अगस्त 2022। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी (Independence) का 75वां अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आज शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस तिरंगा रैली का आयोजन ईओ नगर निगम जरनैल सिंह द्वारा किया गया।
ये भी पड़े – विश्वास फाउंडेशन ने लगाया सिविल अस्पताल (Civil Hospital) सेक्टर 6 के बाहर खीर मालपूड़े का लंगर
अग्रसेन चौक अंबाला शहर के नजदीक से तिरंगा यात्रा (Independence) को सीईओ जिला परिषद जगदीप ढ़ांड़ा व विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विश्वास पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 अंबाला सिटी के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से प्लास्टिक प्रयोग न करने के बारे में भी प्रस्तुति दी गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे प्रेरित करते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। तिरंगा यात्रा पंचायत भवन से शुरू होकर पुलिस लाइन मैदान में आकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर वाईस प्रेसीडेंट साध्वी शक्ति विश्वास, प्रिंसिपल नूतन ग्रोवर, वाईस प्रिंसिपल ममता बीर व स्कूल का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।