पंचकूला/मौली 7 मई 2023। विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, श्री कृष्णा गऊ सेवा ग्रुप बतौड़ व समस्त ग्रामवासी मौली द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर बस स्टैन्ड के पास गोगा माड़ी गाँव मौली (Village Mauli) तहसील रायपुरानी, जिला पंचकूला में लगाया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला।
ये भी पड़े – Chandigarh:- मार्केट सेक्टर 24 डी चंडीगढ़ में किया 39 युवायों ने रक्तदान|
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मौली गाँव की सरपंच अनीता रानी के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल चंडीमंदिर पंचकूला की टीम ने डॉक्टर कैप्टन सुबिथ जॉर्ज की देखरेख में 77 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर को सफल बनाने में भगत, प्रमोद जी, भोला राम धीमान, मनोज, मोजजी, नितिन चौहान, किरणपाल, मनीष राणा व संजीव का सहयोग अति सराहनीय रहा। सरपंच अनीता रानी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
किरणपाल ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। (Village Mauli) इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, सतीश गुप्ता, सत्य भूषण खुराना, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।