पंचकूला- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की (Tonnes of Mustard) खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 841 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 803 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।
ये भी पड़े – पार्टी की नीतियों के प्रचार के लिए करेंगे यूथ रैली का आयोजन – परमिंदर गोल्डी
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने (Tonnes of Mustard) बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 58 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें 28 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 30 मिट्रीज टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 140.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, (Tonnes of Mustard) जिसमें बरवाला अनाज मंडी में 80.5 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 59.6 मीट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 481 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 322 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।