पंचकूला /02 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नव वर्ष के उपलक्ष पर हुडदंगबाजी, जुआ खेलना तथा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 01 जनवरी 2023 को 9 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें के मामलें में 6 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये 6 आऱोपियान की पहचान अनुज कुमार पुत्र अमित कुमार, हनी कुमार पुत्र अनिल कुमार, विकास पुत्र संतोष यादव, अजय पुत्र राजेश वासीयान मौली जांगरा चण्डीगढ, अरुण सिंह पुत्र धर्मवीर वासी सेक्टर 8 करनाल तथा अनुरुध गुप्ता पुत्र अनंत कुमार वासी सेक्टर 20-A Chandigarh को गिरफ्तार किया गया (Hooliganism)
इसके अलावा जुआ खेलनें के मामलें दो आरोपियान अजय कुमार पुत्र ब्रिजपाल वासी गाँव बीढ घग्गर चण्डीमन्दिर तथा बाबू पुत्र रामेश्वर वासी प्रीतम कालौनी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । इसके साथ ही 1 आरोपी को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 104 ग्राम सहित आरोपी बाबू उर्फ कालू पुत्र बाबू राम वासी बिहारी कालौनी मढावाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । (Hooliganism)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?