लखनऊ। तबादला: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। गुरुवार को भी यूपी सरकार ने तीन आईएएस और नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। विशेष सचिव औद्योगिक विकास रहे मुथुकुमार स्वामी को अब उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी पद से हटाए जाने के बाद राजस्व परिषद से संबद्ध किए गए ब्रजेश नारायण सिंह को विशेष सचिव औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है।
इसी प्रकार नौ आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें सात एडीजी स्तर के अफसरों के साथ एक डीआईजी और एसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। अजय आनंद एडीजी प्रशिक्षण सुल्तानपुर, ज्योति नारायण एडीजी प्रशिक्षण जालौन, रवि जोसेफ एडीजी पीटीसी मुरादाबाद, अशोक कुमार सिंह एडीजी यूपी 112, अशोक कुमार सिंह को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मनमोहन कुमार एडीजी अपराध, सतीश कुमार माथुर एडीजी रूल्स एवं मैनुअल, सतीश कुमार माथुर को एडीजी मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार, केएस प्रताप कुमार एडीजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विजय ढुल एसपी डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनाती दी गई है।
इससे पहले बुधवार रात शासन ने एक और आईपीएस अधिकारी का तबादला किया था। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात अमित कुमार (द्वितीय) को सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है। अमित कुमार 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।
This is a topic that’s close to my heart… Best wishes! Exactly where can I find the contact details for questions?