कानपुर। रावतपुर के गुरुदेव चौकी क्षेत्र स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाली किशोरी का शव पड़ोस में किराये पर रह रही मेडिकल छात्रा के कमरे में खिड़की के सहारे लटकता मिला। (Committed Suicide)
स्वजन ने देर रात दोस्तों के साथ पार्टी से लौटी मेडिकल छात्रा के आधा दर्जन साथियों पर बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लखनपुर निवासी परचून दुकानदार की 16 वर्षीय बेटी नौवीं की छात्रा थी। वह पड़ोस में किराये के मकान में रहने वाली पश्चिम बंगाल निवासी एक मेडिकल छात्रा के घर पर साफ सफाई व खाना बनाने का काम भी करती थी।
स्वजन का दावा है कि छात्रा अकेलापन महसूस होने की बात कहकर किशोरी को अपने पास ही रोक लेती थी। घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार रात एक पार्टी में जाने की बात कहकर मेडिकल छात्रा किशोरी को अपने कमरे में रोककर दोस्तों के साथ चली गई।
रात करीब दो बजे घर लौटी मेडिकल छात्रा के गेट खटखटाने पर कोई हलचल नहीं हुई, तो उसने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हुई। वहां खिड़की की ग्रिल से किशोरी का शव दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। स्वजनों ने मेडिकल छात्रा के आधा दर्जन दोस्तों पर बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। (Committed Suicide)
हालांकि, पोस्टमार्टम में युवती की फांसी लगने से मौत की पुष्टि हुई है। रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि घर पर लगे सीसी कैमरे के डीवीआर को सीज किया गया है। स्वजन की तहरीर पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
घटना से पहले आधे घंटे तक हुई बात : पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में ज्ञात हुआ है कि आत्महत्या के पहले छात्रा ने किसी अनजान व्यक्ति से लगभग 35 मिनट तक मोबाइल पर बात की। पुलिस अब किशोरी की मोबाइल सीडीआर की जांच कर रही है।