नई दिल्ली। भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड एक तरह से किसी भी व्यक्ति की अधिकारिक पहचान के रूप में भी काम करता है। मौजूदा समय में यह इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज है कि अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड चोरी हो जाए और गलत हाथों में पहुंच जाए, तो इसका दुरुपयोग भी हो सकता है। बीते समय में तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है और अपराधों को अंजाम दिया गया। आधार कार्ड(Aadhaar Card) के गलत इस्तेमाल से लोन लेने के भी कई मामले सामने आए हैं।
आधार कार्ड को सुरक्षित रखना जरूरी
इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए हर व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उसका आधार कार्ड सुरक्षित है और गलत हाथों में पहुंचने के बाद भी उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा। ऐसा करने के लिए बहुत जरूरी है कि आधार कार्ड(Aadhaar Card) धारकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वह अपने आधार कार्ड को जरूरत पड़ने पर लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं। अगर आपके आधार कार्ड का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो आप उसे लॉक करके रख सकते हैं और अगर आपको अपने आधार कार्ड का कहीं इस्तेमाल करना है तो आप उसे अनलॉक भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड को लॉक-अनलॉक करने का फायदा
इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि लॉक होने की स्थिति में अगर आपका आधार कार्ड(Aadhaar Card) चोरी हो जाता है या खोया जाता है और किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ लग जाता है, जिसके हाथों में आधार कार्ड नहीं लगना चाहिए था, तब भी आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहता है और उसका दुरुपयोग नहीं हो पाएगा। चलिए, आपको बताते हैं कि आप अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे कर सकते हैं।
आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करें?
- https://uidai.gov.in पर जाएं।
- आधार सर्विसेस में लॉक-अनलॉक बायोमेट्रिक्स का विकल्प चुनें।
- चेक बॉक्स को कंफर्म करें।
- लॉक-अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें।
- आधार संख्या और कैप्चा भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- ओटीपी भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
- एनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें।
- अब आपका आधार लॉक हो जाएगा।
- इस प्रोसेस को फॉलो करके इसे अनलॉक भी कर सकते हैं।