कास्टिंग (casting) निर्देशक और निर्माता हनी सिंह के साथ नव टाइम्स न्यूज़ का विशेष संवाद।
सबसे पहले तो आप हमें अपने बारे में बताएं आप कहां से आते हैं आपका बचपन कैसा था?
हनी :- वैसे तो मेरा नाम हर्ष है लेकिन मुझे लोग हनी सिंह जट के नाम से जानते हैं और मैं जनकपुरी पश्चिम दिल्ली का रहने वाला हूं मैं अपने बचपन की बात करूं तो जैसा लगभग सभी बच्चे स्कूल – कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करते हैं वैसे ही मेरा रहा मुझे बचपन में केबिन क्रु (Cabin Crew) मैं जाने की इच्छा थी जिसके लिए मैं फ्रैंकफिन (Frankfinn) का कोर्स कर सिंगापुर (singapore) गया था लेकिन कुछ समय बाद मैं वापस आ गया क्योंकि मेरे पिता की तबीयत ठीक नहीं रह रही थी मेरे वापस इंडिया आने के कुछ समय बाद मेरे पिता का स्वर्गवास हो गया जिसके बाद में वापस कहीं नहीं गया और भारत में ही रहकर काम करने लगा।
एक कास्टिंग निर्देशक के रूप में आपके करियर की शुरुआत कैसे हुई?
हनी :- जब मैं भारत में ही रहने लगा था तो यही नौकरी कर रहा था लेकिन मेरा उस नौकरी में मन नहीं लगता था उस समय मेरे एक दोस्त हुआ करते थे जो कास्टिंग निर्देशक का काम करते थे तो मेरी उनसे मुलाकात हुई मैंने उनको बताया कि मेरा नौकरी में मन नहीं लगता मुझे कुछ अपना करना है तो उन्होंने ही मुझे कास्टिंग निर्देशक का काम बताया और यह काम सिखाया उनके साथ ही मैंने अपने करियर की शुरुआत करी और कुछ समय बाद हम अलग अलग हो गए आज वह अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना।
एक कास्टिंग (casting) निर्देशक का क्या-क्या काम होता है और क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है?
हनी:- आज से लगभग 10-15 सालों पहले लोग कास्टिंग निर्देशक को इतना नहीं जानते थे जितना अब जानने लगे हैं एक कास्टिंग निर्देशक के ऊपर बहुत सी जिम्मेदारियां होती है जब कोई फिल्म या कोई गाना बनाया जाता है तो उसमें जितने भी हीरो-हीरोइन के पीछे डांस के लिए मॉडल या डांसर (Dancer) होते हैं उनकी व्यवस्था करना कास्टिंग निर्देशक का काम होता है उदाहरण के लिए जैसे किसी गाने में 10 मॉडल डांसर चाहिए तो उन 10 डांसर मॉडल (Mode) की व्यवस्था करना उनका सारा खर्चा देखना है उनके रहने खाने और उनके कपड़ों से लेकर वापस भेजने तक की सारी जिम्मेदारी कास्टिंग निर्देशक की होती है उसी तरह यदि किसी फिल्म में मैं लोगों की भीड़ दिखानी दिखाना है या बच्चे-बूढ़े दिखाने हैं तो उन सब की व्यवस्था कास्टिंग निर्देशक को करनी पड़ती है।
आपको अपने काम में किस प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
हनी:- एक कास्टिंग (casting) निर्देशक को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब कोई व्यक्ति हमारे पास प्रोजेक्ट लेकर आता है और हमें बताता है कि इस प्रकार का यह गाना है इसमें इतने मॉडल या लोग चाहिए और हमारा यह बजट है तो वहां से हमारा काम शुरू होता है सबसे पहले हम उस बजट में फिट बैठने वाले मॉडल व कलाकार को ढूंढना पड़ता है कई बार मॉडल बजट में नहीं आ पाते, जब मॉडल सिलेक्ट हो जाते है उसके बाद उन्हें शूटिंग लोकेशन (Shooting Location) पर ले जाना उनके ड्रेस का इंतजाम करना उनको एक्ट के बारे में समझाना कई बार मॉडल वह ड्रेस पहनने से मना कर देती है जो उन्हें दिया जाता है तो वहां पर भी दिक्कत आती है कई बार शूटिंग में लेट हो जाने पर थोड़ी बहुत परेशानी होती है जिसको हमें मेनेज करना पड़ता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आपको विदेशी मॉडल्स और इंडियन मॉडल्स में क्या अंतर नजर आता है?
हनी:-विदेशी और इंडियन मॉडल्स में मुझे सबसे बड़ा फर्क यह नजर आता है कि भारतीय मॉडल सहयोगी होती है वह स्थितियों के अनुसार काम कर लेती है पर विदेशी मॉडल में ऐसा देखने को नहीं मिलता लेकिन आजकल गानों में या किसी बड़ी पार्टी में विदेशी मॉडल्स की डिमांड ज्यादा है तो इसलिए उनको मैनेज करने में थोड़ी दिक्कत आती है भारतीयों में ऐसा नहीं होता वह परिस्थिति को समझ कर काम कर लेती है और दूसरा फर्क यह है कि इंडियन मॉडल्स को हायर करना आसान होता है विदेशी मॉडल के मुकाबले यदि शूटिंग में किसी कारण से थोड़ा बहुत लेट होता है तो भारतीय मॉडल्स शिकायत नहीं करती लेकिन विदेशी मॉडल्स टाइम टू टाइम ही काम करना पसंद करती है।
एक कास्टिंग (casting) निर्देशक के रूप में आपका संघर्ष कैसा रहा?
हनी:- संघर्ष मेरा यह रहा कि जब मैंने कास्टिंग निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करी थी तो उस समय हमें 1 दिन के ₹500 मिलते थे जिसमें समय सीमा नहीं थी कई बार सारा दिन हमें केवल ट्रैवल करने में ही लग जाता था दिल्ली से पंजाब या फिर पंजाब से दिल्ली या कहीं और जिसमें हमें मॉडल्स का भी ध्यान रखना पड़ता था उस समय मेरी जो कमाई होती थी उसमें से मुझे आधा हिस्सा अपने दोस्त को देना पड़ता था लेकिन उनकी तरफ से मुझे कुछ नहीं मिलता था मुझे उनके अनुसार चलना पड़ता था फिर मॉडल से बातचीत करना उन्हें किस तरह से हायर करना है यह सब सीखने में मुझे कुछ समय लगा उनको किस चीज की जरूरत है कब कहां ले जाना है, इन सबको मैं अपना संघर्ष मानता हूं।
ये भी पड़े – तीन लाख नहीं मिले तो दोस्त ने ही पोर्न साइट को बेच दिए युवती के वीडियो
जो इस इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं या मॉडल बनना चाहते हैं उन्हें आप क्या सलाह देना चाहोगे?
हनी:- सलाह है यही देना चाहूंगा यदि कोई इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहता है या मॉडलिंग में अपना करियर बनना चाहता है तो सबसे पहले उसे अपने प्रोफाइल पर पूरा ध्यान देना चाहिए और वह समय के अनुसार खुद को ढालना सीखे क्योंकि इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर ही चलना पड़ता है।
कास्टिंग (casting) निर्देशक व सॉन्ग निर्माता ‘हनी सिंह जट’ के साथ साक्षात्कार हमारे संवाददाता ‘पिंटू राय’ द्वारा किया गया।