Seminar: पंचकूला, 06 जून, 2022:गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ,सेक्टर-1,पंचकूला में लीगल अवेरनेस को बढ़ाने के लिए कॉलेज के लीगल लिटरेसी सेल द्वारा एक दिवसीय सेमिनार (Seminar) का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा सरकार के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल जयदीप सिंह छात्रों से रु ब रू हुए ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कॉलेज प्राचार्या डॉ बबिता वर्मा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया । उन्होंने छात्रों से कानून का पालन करने का आह्वान किया
मुख्य वक्ता जयदीप सिंह चौधरी ने छात्रों को न्याय प्रणाली को भारतीय लोकतंत्र का मुख्य स्तंभ बताते हुए कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था ने हमेशा मॉडर्न विचारों को तरजीह दी है।हमारे माननीय न्यायालयों ने मॉडर्न थिंकिंग से सम्बंधित अनेकों एतिहासिक फैसले दिए हैं।छात्रों को मौलिक अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्तव्यों का बाखूबी पता होना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश और समाज की भूमिका को मजबूत करने के लिए नागरिकों को कर्तव्यों पर अटल रहना चाहिए।bमौलिक कर्तव्यों के वहन से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती हैं।
चौधरी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्नों में उत्तर भी दिए।
ये भी पड़े – विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने किया वृक्षारोपण कहा-सचिवालय एवं विधानसभा को बनाया जायेगा प्लास्ट
कार्यक्रम के अंत में लीगल लिटरेसी सेल (Seminar) की संयोजक डॉ प्रीति नाथ ने एडवोकेट चौधरी का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को कानून में विश्वास रखने की सलाह दी । सेमिनार का समन्वय प्रो सुरुपिंदर कौर महल और प्रो बी एस बल्हारा ने किया। प्रो वंदिता शर्मा, सतबीर कौर, पूजा अरोड़ा, दीपक शर्मा ,सतीश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।