गोंडा। शहनाई: थाना उमरीबेगमगंज की ग्राम पंचायत आदमपुर में रविवार को शादी के दो घंटे के भीतर ही युवक की मौत हो गई। इससे वर व वधू पक्ष में कोहराम मच गया।
ग्राम पंचायत आदमपुर की रहने वाली युवती की शादी बभनी बभनान निवासी प्रदीप भारती से तय हुई थी। रविवार को गाजे-बाजे के साथ बारात दरवाजे पर पहुंची। द्वारपूजा व विवाह संपन्न होने तक सब कुछ ठीक था। मगर दो घंटे बाद सोमवार सुबह पांच बजे दूल्हे प्रदीप की हालत बिगड़ने लगी और उसे खून की उल्टियां होने लगीं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शहनाई : दुल्हन के घरवालों द्वारा पूछने पर पता कि चला वर पक्ष ने प्रदीप के किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की बात छिपाई थी, जो अचानक उभरकर सामने आ गई। प्रदीप के पिता उसे लेकर जिला अस्पताल गये, मगर रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मौत की सूचना आते ही पंडाल में कोहराम मच गया। बाराती धीरे-धीरे खिसक लिए। दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हे के पिता शव लेकर अपने घर चले गये हैं।
ये भी पड़े –वजन बढ़ाए बिना भूख मिटाने के लिए कैलोरी फ्री इन स्नैक्स को डाइट में करें शामिल