सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट (Cricket) का भगवान कहा जाता है और शायद ही कोई ही ऐसा व्यक्ति जो सचिन सर् का दीवाना ना हो ।सचिन ने भारत मे लिए लगभग 25 -26 साल क्रिकेट खेला ओर ना जाने कितनी ही यादगार परिया दी जिन को कभी जहन से भुलाया नहीं जा सकता पर फिर वो समय आया जब दी ग्रेट सचिन का समय जाने लगा था (जो प्रकृति है और ये हर लीजेंड के जीवन का हिसा है ) तो सबसे ज्यादा चिंता हुई हम भारतीयों को की सचिन सर् के क्रिकेट की दुनिया से अलविदा लेने के बाद कौन करेगा उनके कमी को पूरा ।
तो ऐसे में उभर के आता है एक ऐसा सितारा जो तेज़ गेंदबाजों पर लंबे- लंबे छकके जिस समय में लीजेंड खिलाड़ी भी तेज गेंदबाज़ों को छक्के लगने में कतराते थे। जहां एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगना एक बहुत बड़ी बात मानी जाती है जहाँ खिलाडी अपने जीवनकाल में एक दोहरा शतक नहीं बना पाते तो एक तरफ एक ऐसा खिलाड़ी जिस ने एकदिवसीय क्रिकेट में लगा डाले तीन -तीन धमाकेदार दोहरे शतक । जिस ने खेल डाली 264 रन वनडे के सबसे बड़ी पारी जिस के क्रीज पर आते ही आ जाती है लोग की जान में जान जी हाँ हम बात कर रहे है महान सारी क्रिकटर ” रोहित शर्मा”
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
“रोहित शर्मा” का जन्म 30 अप्रैल 1987 में नागपुर (महराष्ट्र) में हुआ रोहित को बचपन से ही क्रिकेट (Cricket) खेलना बहुत पसंद था । रोहित का बचपन से ही कुछ ज्यादा रुजान था । रोहित ने बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम किये है । रोहित ने भारत की तरफ से 22 जून 2006 में किया था ।रोहित भारत के लिए सलामी बलेबाज है ।रोहित भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलते है । रोहित शर्मा भारत के उपकप्तान भी है ।
ये भी पड़े – जाने क्यों कोई भी माता -पिता अपने बच्चें का नाम रावण (Ravan) नहीं रखते
रोहित शर्मा ने ब्रेन लारा , सहवाग , सचिन तेंदुलकर ,धोनी , क्लार्क जैसे बड़े खिलाड़ीयों के रिकॉर्ड को चकनाचुर किया है इस के अतिरिक्त रोहित शर्मा ipl में मुम्बई इंडियंस की ओर से खेलते है ओर मुम्बई इंडियंस की कपत्नी भी करते है तथा 2015 , 2017, 2019 , 2020 चार बार ipl का खिताब मुम्बई को दिला चुके है । रोहित सबसे ज्यादा छकके लाग्ने के मामले में नम्बर one बने हुए है। रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में 37 शतक ओर 3 दोहरे शतक लागये है । रोहित के पिता का नाम गुरुचरण शर्मा और माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है रोहित का एक छोटा भाई भी है जिन का नाम विशाल शर्मा है ।
अप्रैल २०१५ में रोहित शर्मा ने अपनी स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह से सगाई की थी और बाद में १३ दिसम्बर २०१५ दोनो ने शादी की । रोहित शर्मा की एक दो साल की बेटी भी है ।
रोहित अपनी ऐतहासिक परियों के कारण चर्चा में बने रहते है।