नई दिल्ली। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका की तूफानी पारी ने आस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 मैच में दसुन शनाका की 25 गेंदों पर 54 रन की पारी ने श्रीलंका को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। श्रीलंका को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे और शनाका ने दो चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर के 39 और स्टीव स्मिथ के 37 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 25 के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवाया। लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने वाली श्रीलंका के कप्तान शनाका ने आखिरी 3 ओवर में बाजी पलटते हुए मैच श्रीलंका के पक्ष में कर दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच
श्रीलंका को आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी और आस्ट्रेलिया के गेंदबाज केन रिचर्डसन के हाथों में गेंद थी। पहली दो गेंदें वाइड थी उसके बाद कप्तान शनाका ने 1 रन लिया। अगली गेंद पर करुणारत्ने ने 1 रन लेकर दोबारा स्ट्राइक कप्तान को दे दी। आखिरी 4 गेंदों पर 15 रन बनाने थे और लगा कि मैच श्रीलंका के हाथ से निकल गया लेकिन अगली तीन गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाकार श्रीलंका ने असंभव जीत को संभव कर दिया।
आस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा
दसुन शनाका की कप्तानी पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप के इरादों पर पानी फिर गया। सीरीज में 2-0 से बढ़त लेने वाली आस्ट्रेलिया ने आखिरकार 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। पहला टी20 मैच आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था जबकि दूसरा टी20 मैच आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अपना नाम किया था।