Municipal Corporation : एक तरफ तो प्रदेश सरकार स्वामित्व योजना के तहत लालडोरे के अंदर बने मकानों की रजिस्ट्री कर उनके मलिकों को मालिकाना हक सौंप रही। वहीं दूसरी तरफ आबादी के अंदर वर्षों से मकान बनाकर रह रहे लोगों के मकानों को अवैध कब्जा बताकर गिराया जा रहा है। नगर निगम पंचकुला के वार्ड नं 20 के गांव जलौली में निगम अधिकारियों ने अवैध कब्जा बताकर कई गरीब आदमियों के आशियानों को पल भर में धराशाई कर दिया। जब कि इन मकानों के मालिकाना हक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
अपने मकान गिरते देख मकान मालिक व उनकी महिलाओं व बच्चों ने रो रो कर अधिकारियों के आगे उनके मकान ना गिराने की गुहार लगाई पर अधिकारियों के दिल बिल्कुल नही पसीजे। पीड़ित व्यक्ति बीरू, रफीक, लीला खान, संजीफ़ा, जैतून,ने बताया की उनके मकान वर्षों से यहां बने हुए हैं। यह जगह आबादी की जगह है। इसके इलावा उनके पास कोई भी रहने की जगह नहीं है। सरकार ने कुछ लोगों की शिकायत पर पल भर में उनके बच्चों को खुले आसमान के नीचे खड़ा कर दिया है। इन लोगों ने अधिकारियों (Municipal Corporation) पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि उनको पता था कि उनके मकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वहीं जब इन मकानों को तोड़ा जा रहा था उस समय हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता विजय बंसल भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों से पीड़ितों को एक दिन की मोहलत देने की बात कही जिस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों (Municipal Corporation) से बात कर कार्यवाई रोक दी। परन्तु पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के जाने के बाद फिर से मकानों को गिराने की कार्यवाई शुरू कर दी और शाम के छः बजे तक सभी मकानों को गिरा दिया गया। वहीं इस बारे ए.टी.पी एम.के शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की शिकायत पर सामुदायिक केंद्र की जगह पर बने इन मकानों को गिराया गया है।इसके लिए बाकायदा इन लोगों को नोटिस दिए गए थे।
ये भी पड़े –पटना के लेखक पति पत्नी दोनों बीच बाजार अपनी बुक (Book) खुद बेचने को मजबूर !
इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बरवाला के नायब तहसीलदार अभिनव गौतम, जे.ई राजेश शर्मा, मोहन लाल, चंडीमंदिर थाना प्रभारी ललित शर्मा, बरवाला चौकी प्रभारी मुकेश कुमार पूरे दलबल सहित मौजूद थे। निगम के वार्ड नं 20 से पार्षद सलीम दबकोरी ने कहा कि लोगो के साथ नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारी जबरदस्ती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम के कमिश्नर से भी बात की गई है। न्यूज़ बरवाला(पंचकूला) ताज मोहम्मद !