अलीगढ़ (Aligargh) के सिविल लाइन इलाके में एक महिला को उसके शराबी पति ने दोस्तों के सामने गोली मार दी. आरोप है कि महिला का पति अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. उसने अपनी पत्नी से दोस्तों को खाने में मटन देने को कहा तो पत्नी ने मना कर दिया. जिसके बात शराबी पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए घर में रखे अवैध तमंचे से गोली मार दी. आरोप है कि गोली मारने के बाद घायल अवस्था में पत्नी को छोड़कर अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया.
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायल महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी पति की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के हाथी डूबा का रहने वाला असलम नाम का व्यक्ति सोमवार की देर रात अपने 4-5 दोस्तों के साथ घर की छत पर शराब पार्टी कर रहा था. वहीं घर में नीचे असलम की पत्नी नशीर खाना बना रही थी और उसके एक बेटी और बेटा दोनों बच्चे कमरे में टीवी देख रहे थे. नशीर के बच्चों और उसके भाई ने आरोप लगाया है कि असलम ने शराब पार्टी के लिए अपनी पत्नी नशीर से खाना मांगा. लेकिन नशीर ने खाना देने से इंकार कर दिया.
आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर असलम नीचे उतर कर आया और किचन के अंदर सब्जी से भरे कुकर में लात मारकर खाना बिखेर दिया. उसके बाद कमरे के अंदर जाकर अवैध तमंचा लेकर आया और असलम ने अपनी पत्नी नशीर के साथ मारपीट करते हुए फायर कर दिया. इस दौरान एक गोली नशीर के लग गई. गोली लगते ही नशीर जमीन पर गिर पड़ी. इधर गोली मारकर असलम अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया.
यह पूरी घटना बच्चों के सामने हुई. बच्चों के शोर मचाने और फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर आरोपी पति और उसके दोस्तों की तलाश में जुटी है.