अमेठी। सऊदी अरब में ड्राइविंग कर रहे एक युवक की पाकिस्तानी ने हत्या कर उसका शव कमरे में बंद कर दिया है। मृतक के पिता ने केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी से शव मंगवाने की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी होने पर सीओ व एसडीएम ने गांव पहुंचकर परिवारीजन से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
परिवारीजन के अनुसार टांडा निवासी जंग बहादुर यादव पुत्र राजनारायण यादव सऊदी अरब के नार्थ रिंग रोड में रहकर अब्दुल अजीज के यहां गाड़ी चलाता था। उसके मालिक लंदन चले गए थे। साथ में एक पाकिस्तान का ड्राइवर भी था। जंग बहादुर की पाकिस्तानी युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसे लेकर पाकिस्तानी युवक ने जंग बहादुर की हत्या कर शव कमरे में बंद कर दिया। जंगबहादुर के साथ काम करने वाले अरविंद को जब इस वारदात के बारे में पता चला तो उन्होंने मृतक के बड़े भाई विनोद को घटना की सूचना दी। विनोद ने घर पर घटना की जानकारी दी।
तीन भाई रहते थे विदेश मेंः जंग बहादुर के भाई विनोद व प्रमोद तीनों भाई सऊदी अरब में रहकर नौकरी करते हैैं। विनोद एक महीना पहले कुवैत चला गया था। प्रमोद 15 दिन पहले गांव आ गया था। जंग बहादुर अकेले ही रहता था। परिवारीजन ने बताया कि उसने छह जुलाई की शाम को वीडियो काल से घर पर बात की थी।