लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में अब कैंसर मरीजों को भी इलाज मिल सकेगा। डाक्टर की सलाह से लेकर दवाएं और जांच तक मरीजों को सब कुछ मुफ्त में मिलेगी। इसके लिए सप्ताह में तीन दिन ओपीडी चलाई जाएगी। सीएमएस डा. जीपी गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में यहां आने वाले मरीजों को डा. राम मनोहर लोहिया, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी व एसजी पीजीआई रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अहम कदम उठाया है।
इलाज के लिए अस्पताल में एमडी रेडियोथेरेपिस्ट डा. अभय सिंह द्वारा कैंसर मरीजों की पहचान और उन्हें इलाज मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुंह, गला, स्तन, गर्भाश्य, पित्त की थैली, पैंक्रियाज, प्रोस्टेट समेत दूसरे अंगों के कैंसर से पीड़ितों को यहां पर इलाज मिल सकेगा। सप्ताह में तीन दिन कैंसर मरीजों की ओपीडी का संचालन होगा। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कैंसर रोग विभाग की ओपीडी कमरा नंबर 12 में संचालित की जाएगी।
जनरल सर्जन डा. अमिताभ श्रीवास्तव और रेडियोलाजी विभाग के डा. एएम रिजवी मरीजों की जांच करेंगे। एचआरसीटी और मैमोग्राफी समेत दूसरी जांचे भी यहां पर होंगी। इसके अलावा यहां पर पैथोलॉजी की जांच और बायोप्सी की सुविधा भी होगी। सीएमएस डा. जीपी गुप्ता ने बताया कि कैंसर की पहचान के बाद मरीजों को कीमोथेरेपी समेत दूसरा इलाज मुहैया कराया जाएगा। रेडियोथेरेपी की जरूरत पर ही मरीजों को एसपीजीआई, डा. राम मनोहर लोहिया और किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया जाएगा।