नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के फार्म को लेकर लगातार बातें की जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले उनके चोटिल होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक चोट की वजह से वह पहले मैच में से बाहर रह सकते हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है।
पीटीआइ से बात करते हुए बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा, “विराट कोहली को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस बात को पक्का नहीं बताया जा सकता है कि उनको बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी है या फिर फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हुए थे। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से बाहर रह सकते हैं। ग्रोइन इंजरी को आराम की जरूरत है।”
भारत को इंग्लैंड दौरे पर विराट(Virat Kohli) के फार्म की वापसी का इंतजार है। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह रन बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं दो टी20 मुकाबलों मे भी वह 1 और 11 रन की ही योगदान दे पाए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे।
गौरतलब है कोहली के खराब फार्म के बाद उनको टीम से बाहर किए जाने को लेकर दिग्गज बयान दे रहे हैं। टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद मीडिया द्वारा इस मामले में सवाल किए जाने पर कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने उनका बचाव किया। रोहित ने कहा कोहली का फार्म जरूर खराब हो सकता है लेकिन वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं और उनको टीम मैनेजमेंट का पूरा साथ मिलेगा। कोहली के साथ जो हो रहा है वह इससे पहले काफी बड़े खिलाड़ियों के साथ हो चुका है। टीम को उनके उपर भरोसा है और इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बाहर से लोग क्या कर रहे हैं।