नई दिल्ली। IndiGo Cute Charge: शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे। लेकिन बात सौ आने सच है कि हवाई सफर के दौरान आपको क्यूट चार्ज देना पड़ सकता है। जी हां, इंडिया एयरलाइंस के मामले में तो ऐसा बिल्कुल संभव है, क्योंकि इंडिगो ने हवाई सफर के दौरान एक यात्री पर 100 रुपये क्यूट चार्ज (Cute) लगाया गया है। एक ट्विटर यूजर्स ने इंडिगो एयरलाइंस की ट्रैवल टिकट की डिटेल जारी की है, जिसमें साफ दिखता है कि एयरलाइंस कंपनी ने यात्री से 100 रुपये बतौर क्यूट चार्ज वसूला है।
क्यूट चार्ज वाला पोस्ट हुआ वायरल
Cute चार्ज वाला पोस्ट इंटरनेट पर वायरल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर मैं क्यूट नहीं हूं, तो क्या मुझे भी क्यूट चार्ज देना होगा। कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब हमारी क्यूटनेस ही हम पर भारी पड़ने वाली है।
क्या है क्यूट Charge
Cute चार्ज का फुल फॉर्म कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट है। इसका आपकी क्यूटनेस से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल एयरपोर्ट पर मेटल डिडेक्टिंग मशीन से पैसेंजर की जांच की जाती है। साथ ही पैसेंजर एस्केलेटर या फिर अन्य उपकरणों का उपयोग करता है। इन सभी उपकरणों के इस्तेमाल को ही क्यूट चार्ज कहते हैं। क्यूट चार्ज कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर वसूला जाता है।
क्या CUTE चार्ज
दरअसल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई सारे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे टर्मिनल पर यात्रियों को बोर्डिंग और निकासी के वक्त आसानी होती है। इन्हीं सुविधाओ के लिए CUTE चार्ज वसूला जाता है। पहले तक एयरलाइंस कंपनियां चेक-इन के लिए काउंटर ओपन करती थीं। चेक-इन और बैग टैग के लिए हर एयरलाइंस चेक-इन के लिए मौजूदा वक्त में खुद का सॉफ्टवेयर रन कर रही हैं। जिसे क्यूट टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है। इसमें सभी एयरलाइंस एक यूनीक ऐप के जरिए चेक-इन की सुविधा देती हैं।