देहरादून : व्यापारी: हरिद्वार जिले में कांग्रेस व बसपा में सेंध लगाने के बाद भाजपा ने विभिन्न संगठनों का साथ लेने को कसरत तेज कर दी है। इसी कड़ी में रुड़की क्षेत्र के दो दर्जन व्यापारी नेताओं ने शनिवार को यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी में उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकत् र्ता आधारित पार्टी है, जहां पार्टीजनों के आधार पर ही सबकुछ तय होता है। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए व्यापारी नेताओं को विश्वास दिलाया कि संगठन में उन्हें यथोचित सम्मान दिया जाएगा। रुड़की से विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वरिष्ठ व्यापारी नेताओं के भाजपा में आने से पार्टी को और ऊंचाई मिलेगी।
इस अवसर पर जिन व्यापारी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, उनमें मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार जौहर, पूर्व सभासद मनीष जौहर, सुनील कुमार, सुदर्शन लाल, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष सरदार दरबेंद्र सिंह, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष बिपिन ठकराल, व्यापार मंडल हरिद्वार के जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर आदि मुख्य हैं। कार्यक्रम में पुरोला से विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट व राजेंद्र भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा देवेंद्र भसीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजीव तलवार आदि उपस्थित थे।
विकास कार्यों में लेटलतीफी पर मंत्री नाराज
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को काबीना मंत्री ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई।
लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे चामासारी, बार्लोगंज, सुवाखोली, क्यारा, धनोल्टी, सहस्रधारा बाईपास मार्ग सहित कई लंबित सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को लंबित पड़े कार्यों की रिपोर्ट तीन दिन के भीतर पेश करने के निर्देश दिए। कहा कि विकास कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।