चंडीगढ़। ट्राइसिटी आर्ट फोटोग्राफी सोसायटी (तपस) द्वारा रविवार को चंडीगढ़ में कलात्मक फोटोग्राफी (Photography) पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। विषय था वॉटर ड्रॉपलेट फोटोग्राफी और इसके मेंटर थे वरिष्ठ फोटोग्राफर अनुज जैन। जबकि कार्यशाला के संचालन का कार्य तपस की प्रधान नीतू कटियाल ने किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पेशे से रेडीमेड गारमेंट्स के व्यवसायी अनुज जैन ने कुछ वर्ष पहले ही फोटोग्राफी (Photography) को शौकिया तौर पर अपनाया था। अपनी मेहनत और लगन के कारण श्री जैन थोड़े से समय में ही फोटोग्राफी की कई तकनीकों पर महारत हासिल कर कई अवार्ड व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। वाटर ड्रॉपलेट फोटोग्राफी तकनीक की बारीकियां समझाते हुए श्री जैन ने बताया के यह कला बहुत मुश्किल नहीं है थोड़े से पैसे खर्च कर और मेहनत से इस तकनीक से घर में ही उत्कृष्ट तस्वीरें बनाई जा सकती हैं। डरोप रोवो ऐप की मदद से कैमरे की स्पेशल सेटिंग करके इस तकनीक पर काम किया जाता है।
ये भी पड़े –डायबिटीज में इस ग्रीन जूस का करें सेवन, ब्लड शुगर होगा कम, जानें इसके अन्य फायदे
बारिश के बावजूद संस्था के लगभग सभी सदस्यों ने इस कार्यशाला (Photography) में भाग लिया। मुख्य रूप से प्रवीण जग्गी, प्रशांत वर्मा, हेमंत चौहान, बीके जोशी, अरुण खन्ना, कमल, हार्दिक, जसवीर सिंह, पियूष चित्रा, सुमित गुलाटी, नवजोत सिंह, राजेश आर्य, डॉक्टर चरणजीत सिंह, मनप्रीत सैनी व रवि अरोड़ा ने भाग लिया। यह जानकारी तपस के प्रेस सचिव हेमंत चौहान ने दी।