नई दिल्ली। जो रूट और जानी बेयरस्टो के तमाम प्रयासों के बावजूद इंग्लैंड की टीम अपने टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को जीत के साथ विदाई नहीं दे सकी। डरहम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही इंग्लैंड पर हावी रही और 62 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके बल्लेबाज रासी वैन डर दुसेन और एडेन मार्करम और जानेमन मलान से सही साबित किया।
वैन डर दुसेन ने शानदार 133 रन, मार्करम ने 77 रन और मलान ने 57 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 333 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जीत के लिए 334 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जेसन राय और बेयरस्टो ने 102 रन की साझेदारी की। लग रहा था कि टीम बेन स्टोक्स को आखिरी वनडे मैच में जीत के साथ तोहफा दे पाएगी लेकिन उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।
इंग्लैंड की टीम रूट के 83, बेयरस्टो के 63 और राय के 43 रनों की पारी की बदौलत 271 रन ही बना पाई और जोस बटलर की कप्तानी में टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। बेन स्टोक्स के करियर का यह आखिरी वनडे मैच था और इंग्लैंड टीम इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहती थी लेकिन उनके बल्लेबाजों ने टीम का साथ नहीं दिया। हालांकि इस आखिरी वनडे मैच में बेन स्टोक्स भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। उनकी आखिरी पारी केवल 5 रन के निजी स्कोर पर खत्म हुई।
गेंदबाजी में चमके आनरिक नार्खिया
साउथ अफ्रीका गेंदबाजी की बात करें तो आनरिक नार्खिया ने अपनी टीम के लिए 4 विकेट झटके। उनके अलावा तबरेज शम्सी और एडेन मार्करम ने 2-2 विकेट हासिल किए।