चंडीगढ़ 22 जुलाई 2022। विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज शुक्रवार को चंडीगढ़ सेक्टर 34ए में पासपोर्ट ऑफिस के पास युवायों (Youth) ने रक्तदान किया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने सहयोग किया। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द (Youth) व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों (Youth) से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।
ये भी पड़े –कमर व पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत दिलाएंगी ये 3 आसान स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट से राकेश कुमारी व चंडीगढ़ से सुशील कुमार एवं विश्वास फाउंडेशन से वरीन्द्र कुमार, साध्वी प्रीति विश्वास, मधु खन्ना, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 23rd July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 23 July 2022