बहराइच। मोतीपुर इलाके के ग्राम गुलरिया जगतापुर निवासी युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे नाराज चचेरे भाइयों ने युवक को घर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए युवक का शव ले जाकर बबया नाले में फेंक दिया। मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पहले जताई थी नाराजगी : मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया ग्राम गुलरिया जगतापुर निवासी 21 वर्षीय आरिफ पुत्र बाबू दूध डेयरी का संचालन करता था। युवक का एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर दौलतपुर निवासी चचेरे भाई ननके व सद्दाम अक्सर नाराज रहते थे।
बहन से दूरी बनाने की दी थी चेतावनी : चचेरे भाइयों ने आरिफ को कई बार प्रेमिका से दूरी बनाने की चेतावनी दी, लेकिन वह नही माना। बात यहां तक बढ़ गई कि चचेरे भाइयों ने उसके हत्या की योजना बनाई और 27 जुलाई की रात में खाने के बहाने बाइक से बैठाकर अपने घर लेकर गए । इसके बाद उसके हाथों को बेल्ट से बांध दिया गया फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
एसओ ने बताया कि मामले को छुपाने के लिए शव को जंगल से सटे बबया नाले में फेंककर शेवाल से पाट दिया । काफी देर तक जब आरिफ घर नही पहुंचा तब परिवारजन को अनहोनी की चिंता सताने लगी। युवक की खोजबीन कर थके हारे पिता ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।
इसके बाद ननके व सद्दाम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। काफी देर तक दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन थोड़ी सी शख्ती करने पर सच्चाई बाहर आ गई और दोनों ने आरिफ की हत्या कर शव नाले में फेंकने की बात स्वीकार की। आरोपियों के निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ ने बताया कि एक फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।