KBC 14 -‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के 9 अगस्त के एपिसोड की शुरुआत दुलीचंद अग्रवाल से हुई। अमिताभ बच्चन ने खेल को आगे बढ़ाने से पहले दुलीचंद के बेहतरीन खेल की तारीफ की और फिर 75 लाख स्टॉप का सवाल पूछा। दुलीचंद अग्रवाल ने कमाल का खेल खेलते हुए 50 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, इस राशि तक पहुंचने के बाद उनकी सारी लाइफलाइन खत्म हो गई थी।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 10th August 2022 | आज का राशि फल दिनांक 10th August 2022
75 लाख रुपये के सवाल पर जब दुलीचंद अग्रवाल पहुंचे तो उनके पास कोई जीवन रेखा नहीं बची थी. फिर भी, उन्होंने अगला गेम खेलने का फैसला किया। अमिताभ बच्चन द्वारा छत्तीसगढ़ के पिथौरा निवासी दुलीचंद अग्रवाल से पूछा गया प्रश्न था:
ये भी पड़े –श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उत्तराखंड में मिली लोकेशन, तलाश में 10 टीमें
KBC 14 नया नियम: KBC में नया नियम, विजेताओं को मिलेगी बड़ी रकम के साथ चमचमाती कार, हटाई गई ये लाइफलाइनअपने इतिहास में किस संघर्ष के दौरान नाटो पहली बार युद्ध में शामिल हुआ?इसके 4 विकल्प थे:ए) पहला खाड़ी युद्धB) सोवियत-अफगान युद्धसी) साइप्रस युद्धD) बोस्नियाई युद्ध
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?