मेरठ। मेरठ के लिसाड़ीगेट के कब्रिस्तान में युवती की हत्या के बाद सिरकटी लाश को देखकर हर कोई सिहर गया। यह वाकया कोई पहला नहीं हैं, उससे पहले भी कब्रिस्तान के अंदर बोरे में 17 टुकड़ों में युवती का शव मिला था। उसका भी सिर काट कर हत्यारोपित ले गए थे। अभी तक उसकी पहचान पुलिस कर नहीं पाई। उससे भी अहम घटना कैंट क्षेत्र की है, वहां भी युवती का शव टुकड़ों में बरामद किया गया था।
पुलिस सिर्फ पहचान करने में जुटी
अभी उस युवती की पहचान भी पुलिस कर नहीं पाई है। यही कारण है कि हत्यारोपित खुलेआम बेटियों की हत्या कर सिर काटकर ले जा रहे है। उसके बाद पुलिस सिर्फ पहचान करने में ही लगी रहती है। अभी तक पुलिस को सिर काटने वाली किसी भी घटना में सफलता नहीं मिली है। सवाल है कि आखिर कौन है, जो युवतियों का सिर काट कर ले जा रहा है। या फिर हत्या करने का यही ट्रेंड बन चुका है। शुक्रवार को हुई घटना के बाद आमजन के मन में यही सवाल खड़ा हो रहा है, आखिर कब तक बेटियों की गर्दन काटकर हत्यारोपित अपने साथ ले जाते रहेंगे।
ये घटनाएं पुलिस से मांग रही है जवाब
– छह जुलाई 2022 को लालकुर्ती थानाक्षेत्र के माल रोड स्थित बीआई लाइन डोगरा मंदिर के पास युवती का शव मिला। शव से सिर व एक पैर गायब था। नग्न अवस्था में मिले शव की पहचान पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है, जबकि सुरक्षित क्षेत्र में हत्या करने की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया था। अभी तक पुलिस वारदात का पर्दाफाश नहीं कर पाई।
महिला का शव नाले में मिला था
– 12 अगस्त 2021 को माधवपुरम पुलिस चौकी के पास गठरी में महिला का शव नाले में पड़ा मिला। शव सड़ी-गली हालत में होने के चलते पहचान नहीं हुई। पुलिस ने फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिए थे। मृतका की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई गई थी। उसके बाद महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी।
17 टुकड़ों में लाश मिली
– 26 अक्टूबर 2020 को लिसाड़ीगेट के फातिमा गार्डन कालोनी के निकट स्थित कब्रिस्तान के पास कुत्ते खून से सनी प्लास्टिक की एक बोरी के साथ खींचतान कर रहे थे। बोरे से खून निकलते देखकर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने बोरा खोला तो युवती की 17 टुकड़ों में लाश मिली थी।
पुलिस न पहचान कर पाई
हत्यारोपित उसका सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। इस घटना पर फोरेंसिंक टीम बुलाई गई। लेकिन उसके बाद भी पुलिस न पहचान कर पाई और न ही हत्यारोपितों तक पहुंच पाई।
बाहर से लाई जाने वाली लड़कियों पर नजर
पुलिस ने लिसाड़ीगेट में बाहर से लाई जाने वाली लड़कियों की भी पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस मानकर चल रही है कि बाहर से लाकर भी लिसाड़ीगेट के लोग युवती की हत्या कर सकते है। पुलिस जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े लोगों से भी बातचीत कर लड़की की पहचान करने में लगी है। सीओ का कहना है कि शव की पहचान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है।