टिहरी : मलबे में दबे मिले दो महिलाओं के शव: शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद बादल फटने से टिहरी जिले की कीर्तिनगर तहसील के डागर पट्टी के कोठार गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें 80 वर्षीय बचनी देवी दब गई थी।
शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए श्रीकोट बेस अस्पताल भेजा
मलबे में दबी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला बचनी देवी का शव मंगलवार को एसडीआरएफ टीम ने मलबे से निकाल लिया है। मौके पर मौजूद कीर्तिनगर तहसीलदार सुनील राज ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए श्रीकोट बेस अस्पताल भेज दिया है।
अभी 10 लोग लापता
वहीं शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद बादल फटने से उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी और पौड़ी में आई आपदा में मृतकों की कुल संख्या आठ हो गई है। अभी 10 लोग लापता है, जिनकी खोज की जा रही है।
देहरादून में रिसोर्ट में फंसे पर्यटकों को किया रेस्क्यू
देहरादून के मालदेवता से 20 किलोमीटर आगे धौलागिरी धनोल्टी मार्ग पर पेरू रिसोर्ट में फंसे आठ पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। मंगलवार को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि आठ पर्यटक पेरु रिसोर्ट में फंसे हैं। आगे सड़क बन्द है जिसके कारण वह निकल नहीं पा रहे हैं।
सूचना पर एसडीआरएफ के जवान हेड कांस्टेबल अनूप रमोला टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मार्ग बाधित होने के कारण वाहन आगे जाना संभव नहीं था।
घटनास्थल तक पहुंचने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने 16 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया । टीम पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर लेकर आई। पर्यटकों में सेक्टर 24 रोहणी निवासी संदीप व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।