बिजनौर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में जमानत तुड़वाकर जेल गए आरोपित केंद्रपाल(Kendrapal) को शुक्रवार को जेल से रिहा होते ही एसटीएफ ने पकड़ लिया।
यह है मामला
यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में मास्टर माइंड हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद से ही इसके तार धामपुर से जुड़े गए थे। इस प्रकरण में मूल रूप से नगर के मोहल्ला बाड़वान निवासी व हाल में रुड़की में रह रहे जल निगम के जेई ललित कुमार की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। जेई की गिरफ्तारी के बाद केंद्रपाल(Kendrapal) पुत्र भीम सिंह निवासी सत्यधाम धर्मशाला टीचर कालोनी धामपुर का नाम सामने आया।
ये भी पड़े – सोनाली फोगाट मर्डर: गोवा पुलिस ने ड्रग तस्कर को पकड़ा, अब तक पांच अरेस्ट
एसटीएफ से बचने के लिए केंद्रपाल ने 2013 के मारपीट के मामले में मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसकी भनक लगने पर एसटीएफ ने मामले की जानकारी की। गुरुवार को केंद्रपालKendrapal) की कोर्ट से जमानत हो गई थी। शुक्रवार को जैसे ही केंद्रपाल जेल से रिहा हुआ एसटीएफ उसे पकड़कर देहरादून ले गई। बताया जा रहा है कि जमानत कराने के पीछे एसटीएफ की भूमिका रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?