लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने तीन साल में पहली बार टेलीविजन पर भाषण दिया। उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है साथ ही उनके भाषणों पर भी रोक है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे यह पता चलता है कि भाई शहबाज शरीफ की सरकार नवाज के प्रति सख्त नहीं है। 72 वर्षीय शरीफ 2019 से ही पाकिस्तान से बाहर हैं। वे इलाज के लिए लंदन गए थे और इसके लिए लाहौर हाई कोर्ट से इजाजत ली थी।
बता दें कि शरीफ पर पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथारिटी (PEMRA) ने प्रतिबंध लगा दिया है। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई हैं। रविवार को टेलीविजन पर नवाज ने देश में बाढ़ के कारण प्रभावित इलाकों के लिए मदद की अपील की। अपने भाषण में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं ।
योजना मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि बारिश और बाढ़ के कारण देश को 10 अरब अमरीकी डालर से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष आरिफ अल्वी को संदेश भेज मरने वालों के प्रति शोक जताया है।बाढ़ से खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं। बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बाधित है। टमाटर 500 रुपये प्रति किलो तो प्याज की कीमत 400 रुपये किलो हो गई है। वित्त मंत्री इस्माइल ने कहा कि आपूर्ति सामान्य करने के लिए सरकार भारत से सब्जियां और अन्य खाद्य सामग्री का आयात कर सकती है। पाकिस्तान में बाढ़ से करीब तीन करोड़ 30 लाख लोग प्रभावित हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरयम औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्राकृतिक आपदा पर बुलाई गई बैठक में सभी प्रांतों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में सशस्त्र सेना के प्रमुख भी भाग लेंगे।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई एवं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बारे में नकरात्मक टिप्पणियों से दूरी बना ली। साथ ही, उन्होंने इसे ‘गुमराह करने वाला और गलत’ बताया।नवाज (72) ने इसी हफ्ते यह उम्मीद जताई कि शहबाज (70) देश को मौजूदा समस्याओं से बाहर निकालेंगे। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बारे में जिन नकारात्मक टिप्पणियों से मुझे जोड़ा गया है वे गुमराह करने वाली और गलत हैं।’