चंडीमंदिर थाना पुलिस ने ईएचसी (EHC) के खिलाफ किया मामला दर्ज |
पंचकूला। चंडीमंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला सब इंस्पेक्टर के घर में घुसकर ईएचसी (EHC) ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। एसआई महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने महिला एसआई की शिकायत पर ईएचसी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने दी शिकायत में बताया कि वे रविवार शाम को घर पर अकेली थी। उसी दौरान ईएचसी उसके घर पर पहुचा और घंटी बजाई। महिला ने लकड़ी का दरवाजा खोला और जाली वाला दरवाजा बंद रखा।
ये भी पड़े – सीनियर स्टेट बेसबॉल चैंपियनशिप 3 सितंबर को पीयू (Punjab University) में होगा आयोजन,
ईएचसी ने जाली वाले दरवाजे को धक्का मार कर उसकी कुंडी तोड़ दी और अंदर घुस गया। इसके बाद पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता ने किसी तरह आरोपी से खुद को बचाया और बाहर आकर शोर किया। शोर सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और जिसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने पति और पुलिस को सूचना दी। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने महिला का रात को मेडिकल करवाके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया जहा से आरोपी को अम्बाला जेल भेज दिया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?