लखनऊ। मोहान रोड स्थित डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बीएड द्वितीय सेमेस्टर की 26 वर्षीय दिव्यांग छात्रा Anjali का शव शनिवार रात हास्टल में फंदे पर लटका मिला। घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि अंजली का एक विषय में बैक आ गया था। जिसके कारण वह परेशान थी। प्रबंधन ने उसे जानबूझ कर एक विषय में कम नंबर दिए। आक्रोशित छात्र-छात्राओ ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी। उन्होंने वीसी को हटाने की मांग की। बवाल की सूचना पर कई थानों का पुलिस बल पहुंचा। देर रात तक छात्रों से पुलिस मान-मनौव्वल करती रही।
गोमतीनगर गौरी गांव में रहने वाले महेश प्रसाद यादव की बेटी Anjali विवि से बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी। वह परिसर में स्थित हास्टल के कमरा नंबर 212 में रहती थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात अंजली कमरे में थी। दरवाजा बंद था। इस बीच कुछ छात्राएं उसे खाना खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद होने पर काफी देर खटखटाती रहीं।
कोई उत्तर न मिलने पर खिड़की से अंदर देखा। कमरे में अंजली को पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका देख हैरान रह गईं। हास्टल और कालेज प्रबंधन को घटना की जानकारी दी। इस बीच पुलिस पहुंची। पुलिस ने आनन फानन दरवाजा तोड़ा और अंजली को फंदे से उतार कर लोकबंधु अस्पताल ले गई। जहां, डाक्टरों ने Anjali को मृत घोषित कर दिया।
छात्रों ने अंजली के परिवारजन को सूचना दी। घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों छात्र सड़क पर आ गए। उन्होंने मोहान रोड जाम कर दी। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली।
छात्रों ने वीसी को हटाने की मांग की। आरोप लगाया कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में एक विषय में जानबूझकर बैक लगा दिया गया। परीक्षा परिणाम आने के बाद से वह लगातार तनाव में थी। देर रात तक पुलिस अधिकारी छात्र-छात्राओं से मान-मनौव्वल करते रहें।