अहमदाबाद। धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan): मेहसाणा के वडनगर में जिस स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पढ़ें हैं उस 100 वर्ष पुराने कुमार प्राथमिक स्कूल की अब सूरत बदलने जा रही है। यह स्कूल अब ‘प्रेरणा केन्द्र’ बनेगा। स्कूल को ऐतिहासिक विरासत का लुक दिया जाएगा। भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिले इस मकसद यह स्कूल विकसित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जिस प्राइमरी स्कूल से पढ़ाई की थी उसे गुजरात सरकार प्रेरणा केंद्र बनाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिल सके। इसकी जानकारी धर्मेंद्र प्रधान ने दी। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उस प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी।
गुजरात सरकार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करने के लिए सदियों पुराने इस स्कूल को 21वीं सदी के ‘प्रेरणा केंद्र’ में परिवर्तित कर रही है। वडनगर से लेकर काशी तक पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरक जीवन यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायी है, खासकर हमारे नवोदित वैश्विक नागरिकों के लिए।’ प्रधान ने अपने पोस्ट के साथ स्कूल की तस्वीरें भी साझा की हैं।
Dharmendra Pradhan ने किया वडनगर रेलवे स्टेशन का दौरा
वहीं केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान का दौरा किया, जहां से पीएम मोदी ने अपनी जीवन यात्रा शुरू की थी। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि यह इस भूमि की सुंदरता है कि जो यहां पला-बढ़ा है वह देश का नेता और वैश्विक नेता है।
बता दें कि वडनगर वह रेलवे स्टेशन है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पिता की चाय की दुकान पर चाय बेचा करते थे। पूरे रेलवे स्टेशन को अब हेरिटेज लुक दिया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर अब भी प्रधानमंत्री के पिता की चाय की दुकान रखी गई है। वडनगर इस खंड पर एक प्रमुख स्टेशन है, जो एक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहर का हिस्सा है। इसे वडनगर-मोढेरा-पाटन हेरिटेज सर्किट के तहत बनाया गया है। वडनगर स्टेशन की इमारत में पत्थर की नक्काशी की गई है और पूरे एरिया को बेहतर डिजाइन किया गया है। प्रवेश और निकास द्वार को वास्तुशिल्प रूप से डिजाइन किया गया है।