लखनऊ। उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला अक्सर ही चर्चा में रहता है। आजकल जिला एक वायरल Video के कारण बेहद सुर्खियां बटोर रहा है।
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र के वायरल वीडियो में एक दारोगा (Sub Inspector) अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर खनन माफिया (Mining Mafia) के गुर्गे से घूस ले रहा है। वीडियो में वर्दी में टोपी पहले दारोगा का घूस लेने का वायरल वीडियो बेहद चर्चा में आ गया है।
मुस्कुराते हुए रिश्वत
वायरल वीडियो में दरोगा जी मुस्कुराते हुए रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनको यह रिश्वत अवैध खनन के लिए दी जा रही है। हफ्ते में एक बार रिश्वत देने की भी बात की जा रही है।
दारोगा की कमर में पिस्टल और सिर पर यूपी पुलिस की टोपी
लखीमपुर खीरी जिले में यह मामला मोहम्मदी कस्बे का है जहां पर मोहम्मदी में तैनात एक दारोगा की कमर में पिस्टल और सिर पर यूपी पुलिस की टोपी पहले बुलेट मोटरसाइकिल पर पर बैठ कर मुस्कुराते हुए हाथ में रुपए लेते हुए दिख रहा है।
दोषी पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई
घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब जांच की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं दोषी पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही जा रही है।
पैसे लेनदेन का Video
मोहम्मदी सीओ ने बताया कि दारोगा का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पैसे लेनदेन का वीडियो है। इस मामले में सीओ गोला राजेश कुमार को जांच सौंपी गई। जांच होने के बाद दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मदी में कई वर्ष से गोमती नदी के आसपास बालू के अवैध खनन और अन्य स्थानों से मिट्टी के अवैध खनन की बातें उठती रही हैं। पुलिस प्रशासन इन पर पर्दा डालता रहा है।
अब मोहम्मदी के नगर चौकी इंचार्ज का रुपए के लेन-देन का कथित वीडियोवायरल होने के बाद अवैध खनन का मामला फिर सुर्खियों में है। पुलिस का कहना है कि खनन माफिया ने कार्रवाई से खिन्न होकर यह वीडियो फर्जी तरीके से बनाकर वायरल किया है।