चंडीगढ़ 14 सितंबर 2022। (Indian Red Cross Society) इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व विश्वास फाउंडेशन ने मिलकर आज अर्बन पार्क के सामने रेन बसेरा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र श्री सुशील कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में मेम्बर आईआरसीएस श्रीमती अमर कुलवन्त सिंह ने भी शिरकत की। इनके साथ मौके पर नोडल ऑफिसर आईआरसीएस श्री के के राणा भी मौजूद रहे। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 15th September 2022 | आज का राशि फल दिनांक 15 सितंबर 2022
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने निर्देशक डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ से राकेश कुमारी के द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। सुशील कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। (Indian Red Cross Society)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, विकास कुवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।