पिछले 14 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) किसे पसंद नहीं है. हर कोई इसका दीवाना है, था और रहेगा। इसकी लोकप्रियता कभी कम नहीं होगी। हालांकि अंदरुनी उथल-पुथल के चलते फैंस मेकर्स से काफी नाराज हैं क्योंकि कई पॉपुलर एक्टर्स शो को बैक-टू-बैक छोड़ रहे हैं। हालांकि सचिन श्रॉफ ने अभी तारक मेहता के रूप में एंट्री की है। उनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं कि क्या वह शैलेश लोढ़ा जैसे फैंस के दिलों में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं. खैर, इनके अलावा एक और किरदार शो में शामिल होने जा रहा है। कौन है वो, आगे बताएं।
ये भी पड़े – 292cc इंजन के साथ Keeway K300 N, K300 R मोटरसाइकिल लॉन्च, 10 हजार में ऑनलाइन बुक करें
दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सभी किरदार अहम हैं। किसी का जाना फैन्स के लिए किसी बिजली के झटके से कम नहीं है. दयाबेन और तारक मेहता के जाने के बाद लोगों ने मेकर्स को जोर-जोर से सुना था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर कोई अब गया तो वह खुद शो देखना बंद कर देगा। इन सबके बीच शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपना काम करना बंद नहीं किया. उन्होंने दर्शकों को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब वह पोपटलाल की शादी करने जा रहे हैं। (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
शैलेश लोढ़ा: नए ‘तारक मेहता’ की कास्टिंग को लेकर शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर तंज कसा? आपने आखिरी बार कब सच कहा था?
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
TMKOC में नई प्रविष्टि
श्याम पाठक उर्फ पोपटलाल ने खुद सचिन श्रॉफ के शो में शामिल होने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अब मिसेज पोपटलाल भी टीएमकेओसी आने वाली हैं. वीडियो में जहां अमित भट्ट लगातार सचिन की तारीफ कर रहे हैं. उन्हें एक अच्छा अभिनेता और एक अच्छा इंसान कहते हैं। वहीं श्याम पाठक का कहना है कि असित मोदी जल्द ही लोगों को एक और नए किरदार से परिचित कराएंगे और वह मिसेज पोपटलाल यानी उनकी पत्नी होंगी.