नई दिल्ली। 40 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद आखिरकार कॉमेडियन, एक्टर Raju Srivastava 21 सितंबर को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा पूरा देश गम के समंदर में डूब गया। सोशल मीडिया पर फैंस उनके वीडियो और तस्वीरें शेयर कर यही कह रहे हैं कि अभी भी यकीन नहीं आ रहा कि हमें गुदगुदाने वाला यह शख्स अब हमारे बीच नहीं है।
‘वर्चुअल हुआ पोस्टमार्टम
इस बीच राजू(Raju Srivastava) के पोस्टमार्टम के पोस्टमार्टम को लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल से एक जानकारी सामने आई। एम्स फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने बुधवार को कहा कि राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम एक नई तकनीक ‘वर्चुअल ऑटोप्सी’ का उपयोग करके किया गया है। उन्होंने बताया कि यह नई तकनीक, ‘वर्चुअल ऑटोप्सी’ हाई-टेक डिजिटल एक्स-रे और सीटी स्कैन की मदद से की जाती है तथा इसमें पुराने पोस्टमार्टम के तरीके की तुलना में काफी कम समय लगता है।
इस वजह से करना पड़ा पोस्टमॉर्टम
डॉ. सुधीर गुप्ता से जब यह पूछा गया कि आखिर इस केस में पोस्टमार्टम की जरूरत ही क्यों पड़ी। तो उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में जब उन्हें एम्स लाया गया था, तो वह अपने होश में नहीं थे और परिवार ने बताया कि वो ‘ट्रेडमिल’ पर दौड़ते हुए गिर गए थे, जो कि हमें स्पष्ट नहीं हो पाया। यही वजह थी कि हमें पोस्टमार्टम करना पड़ा।’
‘वह एक सच्चे योद्धा थे’
दूसरी तरफ राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) की पत्नी शिखा श्रीवास्तव पति के निधन के बाद टूट चुकी हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- ‘मैं अभी बात करने की हालत में नहीं हूं। मैं अब कह भी क्या सकती हूं… उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे।’
आज होगा अंतिम संस्कार
राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) की आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुबह से ही उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए लोगों के सामने आएंगे इसके साथ ही परिवार और करीबियों के मौजूदगी में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया जाएगा।