चंडीगढ़ में एयर शो Air Show ने मचाया धमाल| एयर फाॅर्स डे पर होने वाले एयर शो को चंडीगढ़ वासी त्यौहार के तौर पर उत्सव से मना रहे हैं| वीरवार को चंडीगढ़ की सुखना लेक पर एयर शो के दौरान एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई| जिस कारण लोगो में काफी जोश और उत्साह देखने को भी मिला, लोग एयर शो का आनंद काफी अच्छे से ले रहे हैं और साथ ही एन्जॉय भी कर रहे हैं एयर शो को| पर अब 8 अक्टूबर दिन शनिवार को एयर फाॅर्स डे वाले दिन सबसे बड़ी फ्लाईपास्ट परेड का आयोजन किया जाएगा जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं| लेकिन अब एयर शो का हाउस फुल और सभी टिकट्स भी बुक हो चुकी हैं|
इस वीरवार को एयर शो Air Show के दौरान एयर फाॅर्स टीम ने अपनी ताकत दिखाई| इसमें सबसे अच्छी और ख़ास बात यह भी है इसमें स्वदेशी लड़ाकू हेलीकाप्टर (एलसीएच) प्रचंड और लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस ने भी भाग लिया, साथ ही प्रचंड और तेजस इस एयर शो में सबसे ज्यादा अट्रैक्शन का भी केंद्र बने रहे, जिनको लोगो ने खूब पसंद भी किया| बताया यह भी जा रहा हैं की प्रचंड को एयर फाॅर्स में 3 अक्टूबर को ही शामिल किया गया हैं,साथ ही प्रचंड और तेजस के ज़रिए एयर फाॅर्स टीम ने “मेक इन इंडिया” की ताकत दिखाई|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत देश एयर फाॅर्स का सबसे ज्यादा बड़ा फ्लाईपास्ट रहा, क्यूंकि इतने सारे लड़ाकू विमान केवल एक या दो जगह से उड़ान नहीं भर सकते इसलिए देश के 8 एयरबेस का इस्तेमाल इस एयर शो के लिए किया गया| एयर शो में देश के 8 एयरबेस चंडीगढ़, अम्बाला और भी कई जगह बने एयरबेस का इस्तेमाल कर यह एयर शो किया जा रहा हैं| एयर फाॅर्स के एंबेसडर कहे जाने वाले सूर्य किरण आगरा एयरबेस से आए।