आजमगढ़। PUBG Game: सदर कोतवाली के एलवल मोहल्ला स्थित एक अहाते में दिव्यांशु चौधरी की गोली मारकर हत्या का राजफाश पुलिस ने किया है। घटना का कारण PUBG खेलने को लेकर हुआ विवाद था। शुक्रवार को पुलिस ने रोडवेज परिसर मऊ गेट के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित ने पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक, शहर के एलवल मोहल्ला निवासी दिव्यांशु चौधरी 11 अक्टूबर की शाम को अपने घर से निकल कर निक्की की अहाता में गए थे, जहां युवकों से विवाद हो गया था, जिस पर उन्हें गोली मार दी गई थी। जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी।
मृतक के पिता ने दी थी तहरीर
मृतक के पिता विजय कुमार चौधरी की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुट गई थी। इसी बीच आरोपित अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की निवासी मोहल्ला एलवल ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
पूछताछ में उगला राज
पुलिस ने आरोपित सौरभ यादव उर्फ निरहू, राजू यादव उर्फ राजू व गुड्डू शर्मा निवासी एलवल को रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम सभी निक्की उपाध्याय के अहाते में PUBG खेल रहे थे। खेलते समय दिव्यांशु चौधरी से हम लोगों की कहासुनी, गाली गलौज तथा धक्का मुक्की होने लगी।
उसने मारने के लिए दौड़ाया तो गुड्डू शर्मा ने दिव्यांशु को गोली मार दी थी। फिर हम लोग घायलवस्था में उसे सदर अस्पताल लेकर गए थे, जहां उसकी मौत होने पर हम सभी फरार हो गए। कोतवाल शशी चंद्र चौधरी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामदगी का प्रयास जारी है।