बुलंदशहर। NIA की टीम ने खुर्जा में एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की। साथ ही टीम ने घर से लैपटाप, कुछ जेवरात, मोबाइल और कुछ नगदी भी कब्जे में ली है। टीम ने सामान की सूची बनाकर घर में मौजूद स्वजन को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि गायक सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई के तार खुर्जा से जुड़े थे। जिसके चलते टीम जांच के लिए आई थी।
सात घंटे तक की पूछताछ
मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे NIA की पांच सदस्य टीम दो अन्य लोगों को साथ लेकर खुर्जा कोतवाली पहुंची, यहां से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर टीम मोहल्ला तरीनान शेख साहेबान स्थित एक मकान में पहुंची। उस समय मकान में महिलाएं और बच्चे थे। टीम ने सात घंटे तक घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों से पूछताछ की और मकान की छानबीन की। 12:20 बजे टीम मकान से बाहर निकली और कब्जे में लिए सामान को कार में रखने के बाद कोतवाली पहुंची। देर शाम तक टीम कोतवाली में मौजूद थी। इस दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखीं। सूत्रों ने बताया कि टीम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियारों की सप्लाई करने के जुड़े तारों की जांच के लिए आई थी।
इनका कहना है
NIA की टीम ने खुर्जा में रेहान के घर पर भी जांच-पड़ताल की और घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की थी। NIA की टीम ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
-श्लोक कुमार, एसएसपी