Corona Updates: भारत में कोरोना का केहर अभी खत्म नहीं हुआ हैं हलाकि की शुरू में जब कोरोना वायरस आया था तब इस वायरस ने न जाने कितने लोगो की जान लेली थी. कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के नए सबवेरिएंट BF.7 से जुड़े लक्षणों की लिस्ट काफी लंबी है. इस नए वैरिएंट के कारण संक्रमित मरीज को सीने में दर्द, सूंघने की क्षमता में कमी और बहरापन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. चीन के मंगोलिया से शुरू होकर ओमिक्रोन का BF.7 सब-वेरिएंट अब अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम के साथ-साथ और भी कई देशो में तेजी से फैल रहा है. रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि चीन में इस समय बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 की वजह से ही बढ़ रहे है.
ये भी पड़े – ग्रेटर फरीदाबाद में एक डॉक्टर ने नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाकर किया महिला से दुष्कर्म|
ग्लोबल स्केल पर इस नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर एक्सपर्ट्स ने त्योहार से पहले सावधानी बरतने और साथ ही कोरोना वायरस की गाइडलाइन को फॉलो करने को कहा है. शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉक्टर संजय ढाल ने एक मीडिया आर्गेनाईजेशन से बातचीत में यह बताया कि, ‘ओमिक्रोन के सबवेरिएंट BF.7 को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने पहले ही चेतावनी दी थी. जिसमें कहा गया था कि यह मौजूदा वेरिएंट को रिप्लेस कर सकता है.’ ढाल ने इस सब वेरिएंट के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि इसका संक्रमण अब तक के वैरिएंट में सबसे तेजी से फैल रहा है. जिस कारण लोगो को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी.
लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं
Corona Updates: मैक्स हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉक्टर संजय ढाल ने कहा की, ‘हम सभी जानते हैं कि ओमिक्रोन और उसके सब वेरिएंट मानव शरीर के इम्यून सिस्टम से बचकर शरीर को संक्रमित करने के मामले में बहुत कुख्यात हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लक्षण बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है. लेकिन, जिन्हें हार्ट की बीमारियां, किडनी की बीमारियां या लिवर से संबंधित बीमारियां हैं तो उनके लिए यह वैरिएंट काफी घातक साबित हो सकता है. वहीं बूढ़े लोगों के लिए भी इसके संक्रमण से गंभीर लक्षण हो सकते हैं जिस कारण बुजुर्ग लोगो को इस वायरस से बचने के लिए अपना ख़ास ध्यान रखना पड़ेगा.’
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सीने में दर्द, बहरापन, कंपकंपाना जैसे गंभीर लक्षण अगर किसी को दिखाई दे रहे हैं तो वह सबवेरिएंट BF.7 से संक्रमित हो सकते हैं. हालांकि इसके बारे में हमें और भी जानने की जरुरत है. यह जानकारी वह हैं जो हम जानते हैं. ग्लोबल स्केल पर भी इन्ही लक्षणों को इससे संक्रमित मरीजों में देखा जा रहा है. इसके अलावा लगातार हो रही खांसी, सूंघने की क्षमता में कमी जैसे लक्षण भी इसी में शामिल हैं.
लेकिन त्यौहार के चलते एक्सपर्ट्स ने ज्यादा सावधानी बरतने को कहा हैं साथ ही कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स को भी फॉलो करने को कहा हैं.