Panchkula Police: पंचकूला, 22 अक्तूबर :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस को स्नेंचिग वारदातों को अन्जाम देनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करनें में कामयाबी मिली है । क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंस्पेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सोनू अंसारी पुत्र अकबर अली वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा आरिफ पुत्र अकिल वासी गाँव रामपुर मनीहारण जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Panchkula Police Alert: ऑनलाइन खरीददारी करते समय साइबर अपराधियो से रहे सावधान । पुलिस उपायुक्त पंचकूला
जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.10.2022 को समय करीब 12.50 पी.एम पर महिला हिना वासी सेक्टर 11 पंचकूला जब वह स्कूल से बच्ची लेनें के लिए जा रही थी तभी पैदल चलते हुए के गले से करीब 1 तोला सोना की चेन स्नैंचिग की वारदात हुई थी । जिस वारदात को उपरोक्त आरोपियो नें मिलकर अन्जाम दिया था । जिस वारदात बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
(Panchkula Police) पुलिस उपायुक्त नें स्नेचिंग वारदातों को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिटो के साथ मीटींग आयोजित करके योजनाबद्व तरीके से चेन स्नेचर्स के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई करनें हेतु साइबर एक्सपर्ट, सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साधनों व अन्य मुखबरी सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किये गये थें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 21 अक्तूबर 2022 को स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होनें पंचकूला से करीब 5 स्नैचिंग और करीब 5 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच नें बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपी चोरी के वाहनो का प्रयोग करके स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देते थें जिन आरोपियो से करीब 5 वाहनों को बरामद किया गया है आरोपियो को पेश अदालत 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो से अन्य स्नैचिंग या चोरी की वारदातों को खुलासा व मामलों में बरामदी की जा सके ।