पंचकूला, 22 अक्तूबर (Panchkula Police Alert) :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस इंटरनेट युग में हमे साइबर धोखाधड़ी से जुडे अपराधो से सर्तक रहनें की आवश्यकता है और साइबर अपराधी हर रोज ठगी के नए -2 ठगी के तरीके अपनाकर लोगो को जाल में फंसाकर साइबर ठगी को अन्जाम देते है अक्सर इंटरनेट पर सस्ते दामों या भारी छूट पर हम आनलाइन खरीददारी करते है और ऐंसे में हम तुरन्त आनलाईन पेमेंट कर देते है ऐसे में किसी भी अन्जाम वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करनें से बचें । अन्जान वेबसाइटों से कभी भी अग्रीम भुगतान ना करें क्योकि खासकर भुगतान हो जाने के बाद उत्पाद मिलने की संभावना ना के बराबर होती है ।
ये भी पड़े – पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
इसलिए हमे हमेशा सुरक्षित वेबसाइटों से ही खरीददारी करनें चाहिए और जिस वेबसाइट से आप खरीददारी कर रहे हो उसे सुनिश्चित कर लें कि वेबसाइट चेकआउट ब्राउज़र में एक छोटा लॉक आइकन या ‘https’ दिखाएं, यह दर्शाता है कि लेन देन सुरक्षित हैं । किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी प्रकारी की निजी जानकारी शेयर ना करें क्योकि साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लोभ लालच इत्यादि बताकर या खुद को किसी बैक कर्मचारी बताकर आपसे निजी जानकारी हासिल करके साइबर ठगी को अन्जाम देते है ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जब भी किसी प्रकार का आपके फोन पर ओटीपी आता है तो उस मैसेज को ध्यानपूर्वक पढे कि उस ओटीपी का उद्देश्य क्या है और इसके अलावा किसी नकली ऐप/वेबसाइट द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में, आगे के लेन-देन को रोकने के लिए कार्ड/खाता/यूपीआई सेवा को ब्लॉक करने के लिए तुरंत अपने बैंक को कॉल करना चाहिए । इसके अलावा साइबर फ्रॉड घटित होनें पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in और नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें । (Panchkula Police Alert)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?