(Iraq) इराक: इराकी सुरक्षा बलों ने घोषणा की कि राजधानी बगदाद में एक (Oil Tanker) ईंधन टैंकर में विस्फोट के बाद कम से कम 10 लोग मारे गए है । हादसे में 20 लोग घायल हो गए हादसा किस तरह से हुआ फ़िलहाल इन कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। विस्फोट बगदाद के पूर्व में तलबीह इलाके में एक फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) और एक कैफे के पास हुआ। नवनिर्वाचित इराकी राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने दुर्घटना का कारण बनने वाले लापरवाह लोगों को जवाबदेह ठहराने का संकल्प लिया। इराकी सेना के बयान के अनुसार पूर्वी बगदाद में पार्किंग में खड़ी एक कार के पास एक ईंधन टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे कई लोग हताहत हुए है। (Baghdad)
ये भी पड़े – सोमालिया में हुए दो बम धमाके अभी तक 100 लोगों की मौत व 300 घायल आंकड़े बढ़ने की आशंका |
जांचकर्ताओं ने बयान में कहा है कि सुरक्षा बल विस्फोट की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जल्द ही विस्फोट की वजह का पता लगाया जायेगा।सूत्रों के अनुसार बताया गया है की जिस समाये विस्फोट हुआ उस समय वह काफी लोग मौजूद थे जो इस हादसे का शिकार हुए विस्फोट से आस पास के घरो को भी नुकसान पंहुचा है | बगदाद के सुरक्षा बलों कमांडर, अहमद सलेम ने एक बयान में कहा कि “टैंकर के विस्फोट की दुर्घटना तकनीकी है और यह आतंकवादियो का कार्य नहीं है,” एजेंसी फ्रांस-प्रेस द्वारा रिपोर्ट की गई थी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि टैंक के कुछ हिस्से फुटबॉल स्टेडियम के पास में सैकड़ों मीटर दूर तक जाकर गिरे | (Baghdad)
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली हुई सुचना .
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?