जीरकपुर 30 अक्टूबर 2022। (Udham Singh) शहीद ऊधम सिंह यूथ क्लब पभात और विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला ने संयुक्त रूप से आज शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में गुरमीत प्रचार सेवा सोसायटी और योगी यूथ सेवा सोसाइटी के सहयोग से ग्राम पभात में 14वां महान रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष श्री एनके शर्मा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में युवा मंडल की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्होंने क्लब को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम द्वारा डॉ. नितिका सूर्या की देखरेख में 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 31st October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 31 अक्टूबर 2022
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान कुरेसिया अस्पताल ढकोली की टीम द्वारा 50 मरीजों का ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच भी नि:शुल्क की गई। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास द्वारा रक्तदाताओं की रिफ्रेश्मन्ट की विशेष व्यवस्था की गई थी। विश्वास फाउंडेशन के तीन परिचारकों डॉ. प्रेम नाथ बंसल, टीसी घई और नीरज यादव ने जलपान वितरित करने के लिए कार्य किया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी श्री परमदीप सिंह भाबत, श्री. जगदेव सिंह भाबत, श्री हरबंस सिंह, जगजीत सिंह, हरदीप सिंह, मास्टर सिंह, श्री करनैल चंद धीमान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उक्त जानकारी शहीद उधम सिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री सुखविंदर सिंह (ब्राउन) एवं महासचिव श्री जसपाल सिंह पप्पी ने दी। (Udham Singh)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?