Lohia Machines Limited (LML): ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘स्टार’ की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि स्कूटर के अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध होने की बात कही जा रही है। 2018 में एलएमएल के बंद होने के बाद कंपनी को एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने खरीद लिया था। इस स्कूटर को इसी कंपनी ने डिवेलप किया है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हरियाणा के मानेसर में पूर्ववर्ती हार्ले डेविडसन निर्माण इकाई में किया जाएगा, जिसका स्वामित्व सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के पास है। (LML Star)
ये भी पड़े – दिल्ली में 15 साल के नाबालिक बच्चे से दुष्कर्म, आरोपियों ने पार्किंग एरिया में दिया वारदात को अंजाम
एलएमएल इलेक्ट्रिक ने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी बुकिंग के लिए कोई टोकन अमाउंट नहीं ले रही है। ग्राहक स्कूटर को फ्री में बुक कर सकते हैं।
एलएमएल ने सितंबर में तीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कॉन्सेप्ट पेश किए, जिनमें से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर था। इसके अलावा कंपनी दो अन्य उत्पाद- हाइपरबाइक और ई-बाइक भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इन दोनों प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
स्टार ई-स्कूटर को देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा के खिलाफ जीतने का मौका देने के लिए, एलएमएल स्कूटर को एडजस्टेबल सीटिंग, इंटरेक्टिव इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फोटोसेंसिटिव हेडलैम्प्स जैसे कई दिलचस्प फीचर्स के साथ ला रहा है। . इसके अलावा, ई-स्कूटर कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा और हैप्टिक फीडबैक के साथ भी आएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
खबर है कि LML Star इलेक्ट्रिक जनवरी 2023 से अपने नए उत्पादों की बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है।
LML इलेक्ट्रिक के उत्पाद हीरो इलेक्ट्रिक, हीरो विडा, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, बजाज और एथर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से प्रतिस्पर्धा करेंगे। एलएमएल इलेक्ट्रिक ने टेक्नोलॉजी और उत्पादों के लिए जर्मन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी eROCKIT के साथ करार किया है। हालांकि, एलएमएल इलेक्ट्रिक का कहना है कि इन उत्पादों को भारतीय परिस्थितियों के अनुसार संशोधित किया जाएगा। Lohia Machines Limited (LML) इस स्कूटर को लेकर कई तरह की उम्मीदें लगाई जा रही है |