G20 Summit: यह तो हम सबको पता है की इस समय चीन व अमेरिका के आपस में कैसे सम्बन्ध है, इंडोनेशिया में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका (America) और चीन (China) के बीच द्विपक्षीय वार्ता सोमवार, 14 नवंबर को इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली में शुरू हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) अपने बिगड़ते संबंधों पर चर्चा करने के लिए अपने दूत के साथ बैठे।
ये भी पड़े – श्रद्धा को अपनी मौत से पहले से ही था प्रेमी आफताब पर शक, जिसकी चिंता श्रद्धा ने अपने जानकारों को जताई थी
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, G20 शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping Attends G20 Summit) ने कहा कि वो “चीन और अमेरिका के संबंधों को सुधारने के लिए तैयार हैं।” अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए शी जिनपिंग ने कहा, “आज की हमारी बैठक में मैं चीन-अमेरिका संबंधों में रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर विचारों का एक साफ तौर पर गंभीर चर्चा करने के लिए तैयार हूं। मैं स्वस्थ और स्थिर विकास के साथ चीन-अमेरिका संबंधों को पटरी पर लाने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं।” साल 2017 के बाद पहली बार सोमवार को शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशो के नेता आमने-सामने मिले। 2017 मंं बाइडेन ओबामा सरकार में उपराष्ट्रपति के पद पर थे और अब वे राष्टपति बनकर मिले है |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति के दूत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निदेशक, डिंग जुक्सियांग और विदेश मंत्री वांग यी शामिल थे। वहीं बाइडेन के साथ विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन, ट्रेजरी के सचिव जेनेट येलेन और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स भी थे। इस दौरान दोनों पक्षों ने दावा किया कि वे “संचार चैनल खुला” रखना चाहते हैं। एक ट्रांसलेटर की मदद से शी जिनपिंग ने कहा, “आखिरकार आज हमारी आमने-सामने बैठक हुई है। वर्तमान में चीन-अमेरिका के संबंध ऐसी स्थिति में है कि हम सभी इसकी बहुत परवाह कर रहे हैं। हमें आगे बढ़ने वाले द्विपक्षीय संबंधों के लिए सही दिशा खोजने और संबंधों को ऊपर उठाने की जरूरत है।” ताकि जिससे चीन व अमेरिका के सम्बन्धो में सुधार हो | (G20 Summit)