जननायक जनता पार्टी के प्रमुख व हरियाणा के (Deputy CM Dushyant Chautala) डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काफिला (Convoy) बिच सड़क पर हुआ हादसे का शिकार, मिली जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत चौटाला उचाना के लिए जा रहे थे लेकिन इसी बीच पेहवा में उनके काफिले का अचानक एक्सीडेंट हो गया। हाइवे पर जा रही काफिले की दो गाड़ियां अचानक आपस में टकरा गईं | हालांकि, दुष्यंत चौटाला बिलकुल सुरक्षित बताये जा रहे हैं और वह अपने तय शेड्यूल पर मौके के लिए आगे रवाना हो गए थे |
ये भी पड़े – जीवन में आगे आपके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकती है काली चाय
सुरक्षाकर्मी घायल हुए
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि, काफिले में शामिल जिन गाड़ियों की आपस में टक्कर हुई| उनमें सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी थी| जो कि घायल हुए हैं| घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज कराया गया है| आपको बता दें कि, हादसे का शिकार हुई एक गाड़ी आगे से काफी ज्यादा टूट गई है| इस गाड़ी की पीछे से अगली गाड़ी के साथ जबरदस्त टक्कर हुई| गाड़ी के आगे से परख्च्चे उड़ गए हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गायों के चलते टकराईं गाड़ियां
बताते हैं कि, उचाना के लिए निकले डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का काफिला काफी तेज गति से निकल रहा था| जहां काफिले के आगे जब अचानक से कई गाये आ गईं तो गाड़ियों को (Deputy CM Dushyant Chautala) एकदम से स्लो होना पड़ा| जहां इसी के चलते पीछे से आ रही काफिले की एक गाड़ी के ब्रेक जल्दी नहीं लग पाए और वह आगे अचानक रुकी गाड़ी से जा टकराई| हालांकि, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को कोई नुक्सान नहीं हुआ हैं लेकिन जो घायल हुए हैं उन सुरक्षाकर्मियों का इलाज़ करवाया जा रहा हैं|