दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को लेकर लगातार नए खुलासों (Aftab’s second girlfriend) का सिलसिला जारी है। आए दिन श्रद्धा मर्डर केस में आफताब द्वारा हमे कोई न कोई नए खुलासे सुनने या देखने को मिल रहे हैं. इस बीच आफताब की नई गर्लफ्रेंड का पहली बार बयान सामने आया है। श्रद्धा की हत्या के कुछ दिनों बाद ही आफताब डेटिंग ऐप के जरिए इस युवती से संपर्क में आया था। सूत्रों के मुताबिक, पेशे से मनोचिकित्सक युवती अक्टूबर में दो बार आफताब से मिलने उसके फ्लैट पर गई थी। इस दौरान श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े घर में ही मौजूद थे। युवती ने बताया कि उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। आफताब के सामान्य रवैये ने किसी भी अनहोनी की भनक नहीं लगने दी।
ये भी पड़े – सरकार ने लौटाए कॉलेजियम द्वारा भेजे गए 19 नाम सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया था 10 लोगो का नाम|
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि डेटिंग ऐप बम्बल के रिकॉर्ड बताते हैं कि 18 मई को श्रद्धा की हत्या के लगभग 12 दिन बाद 30 मई को ऐप के माध्यम से आफताब मनोचिकित्सक युवती के संपर्क में आया, जो बाद में उसकी गर्लफ्रेंड बन गई। सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद युवती अक्टूबर में आफताब के फ्लैट पर आई। यहां आफताब ने उसे श्रद्धा की अंगूठी उसे गिफ्ट में पहना दी। पुलिस ने वह अंगूठी युवती से बरामद कर बयान दर्ज कर लिया है।
युवती ने बताया कि जब उसे श्रद्धा हत्याकांड की जानकारी मिली, (Aftab’s second girlfriend) तो वह सदमे में चली गई। उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, आफताब इस भयानक वारदात को अंजाम दे सकता है। युवती ने बताया कि वह आफताब से जब भी मिली, उसका व्यवहार बिल्कुल सामान्य था। नई गर्लफ्रेंड के प्रति उसका रवैया बहुत केयरिंग था, जिसके कारण उसे कभी लगा ही नहीं कि आफताब की मानसिक स्थिति इस हद तक क्रूर हो सकती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सूत्रों के मुताबिक, उसने यह भी बताया कि आफताब के पास तरह-तरह के डियोड्रेंट और परफ्यूम का कलेक्शन था और वह अक्सर उसे परफ्यूम तोहफे में दिया करता था। आफताब (Aftab’s second girlfriend) सिगरेट बहुत पीता था और अक्सर धूम्रपान छोड़ने की बात करता था। कई बार उसने नई गर्लफ्रेंड के सामने मुंबई वाले घर का भी जिक्र किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब की नई गर्लफ्रेंड की काउंसलिंग की जा रही है, क्योंकि श्रद्धा हत्याकांड की जानकारी सामने आने के बाद वह सदमे में थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं. और आज आफताब का नार्को टेस्ट भी किया जाना हैं| पुलिस द्वारा आफताब के और नए खुलासे करने के अनुमान लगाए गए हैं|