NSS Unit Celebrated World AIDS Day: राजकीय महाविद्यालय पंचकुला में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से विश्व एड्स दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक द्वारा सभी स्वयं सेवकों को एचआईवी एड्स के इतिहास एवम इसके फैलने तथा इससे कैसे बचाव किया जाय की जानकारी दी। उसके बाद टीचएड्स नामक एक शैक्षणिक कार्टून फिल्म विद्यार्थियों को दिखाई गई। जिसके द्वारा उन्हें एड्स से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।
ये भी पड़े – राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्य प्रदेश के जहानारा गांव से फिर हुई शुरू
विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम है “समानता”। कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को समाज में एड्स के मरीजों के साथ सम्मान पूर्वक एवम समानता का व्यवहार करने की प्रेरणा दी गई। शैक्षणिक फिल्म देखने के पश्चात विद्यार्थियो ने भी अपने विचारों को साझा किया। उनके अनेक प्रश्नों तथा संदेहो का समाधान प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा शपथ भी ली गई जिसमे उन्होंने एचआईवी एड्स से स्वयं का बचाव तथा अन्य विद्यार्थियो को जागरूक करने का प्रण लिया। डॉ राकेश पाठक ने बताया की भविष्य में विद्यार्थियो तथा समाज के अन्य लोगो को जागरूक करने के लिए एनएसएस, तथा यूथ रेड क्रॉस ईकाई द्वारा अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम को आयोजित करने में संदीप जी द्वारा विशेष योगदान दिया गया। इस अवसर पर अर्जुन, विकी, विशाल, अवि शर्मा, संदीप, शिवांग, नितेश, हिमांशु, रवि, अनुराग, परवीन, संतोष कुमार, अभिषेक सिंह बिष्ट, ऋतिक, अमित ठाकुर, शिवम पटेल, नारायण कुमार, ध्रुव, यश, धनराज, स्मिति, विश्व प्रताप, पनित सैनी, गुरमीत, आदित्य, मुस्तकीन साबिर, प्रशांत पावरिया, खुशी आदि स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (NSS Unit Celebrated World AIDS Day)