Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण से नवाजा गया है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू (Ambassador Taranjit Singh Sandhu) ने सुंदर पिचाई को पद्म भूषण पुरस्कार सौंपा है। 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय ने सुंदर पिचाई को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित करने की घोषणा की थी। अब सैन फ्रांसिस्को में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को ये पुरस्कार दिया गया है। इस पर सुंदर पिचाई ने राजदूत संधू को धन्यवाद दिया है और भारत सरकार का आभार जताया है। उन्होंने ये भी कहा है कि भारत उनका एक हिस्सा है। वो जहां भी जाते हैं, इसे अपने साथ ले जाते हैं।
(Sundar Pichai) सुंदर पिचाई को पुरस्कार सौंपने के बाद अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत संधू ने ट्विटर पर लिखा, ‘सैन फ्रांसिस्को में सीईओ गूगल और अल्फाबेट सुंदरपिचाई को पद्म भूषण सौंपकर खुशी हुई। सुंदर की मदुरई से माउंटेन व्यू तक की प्रेरणादायक यात्रा, भारत-अमेरिका आर्थिक और प्रौद्योगिकी संबंधों को मजबूत करना, वैश्विक नवाचार में भारतीय प्रतिभा के योगदान की पुष्टि करता है।’
Delighted to hand over Padma Bhushan to CEO @Google & Alphabet @sundarpichai in San Francisco.
Sundar’s inspirational journey from #Madurai to Mountain View, strengthening 🇮🇳🇺🇸economic & tech. ties, reaffirms Indian talent’s contribution to global innovation pic.twitter.com/cDRL1aXiW6
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) December 2, 2022
भारत मेरा एक हिस्सा है- सुंदर पिचाई: संधू से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुंदर पिचाई ने भी एक ब्लॉग लिखा। उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा, ‘मैं पद्म भूषण प्राप्त करने के लिए राजदूत संधू और महावाणिज्यदूत प्रसाद को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके लिए मैं भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूं। अपार सम्मान। मुझे आकार देने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत मेरा एक हिस्सा है। मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं।’
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Sundar Pichai, सुंदर पिचाई ने की डिजिटल इंडिया विजन की सराहना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन की सराहना करते हुए पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया का विजन निश्चित रूप से प्रगति को गति देने वाला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ साझेदारी करते हुए भारत में अपने निवेश को जारी रखने पर गर्व महसूस हो रहा है | पिचाई ने भारत की सराहना करते हुए भारत की तरकी की बात कही