Four Accused Arrested For Stealing Khair Wood: पंचकूला /03 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बरवाला कमलजीत सिह के नेतृत्व में कल दिनांक 02 दिसम्बर को छछरौली जंगल से खैर की लकडी चोरी करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान शारिफ पुत्र युसूफ वासी गाँव चिकन प्रताप नगर यमुनानगर, असलम पुत्र मीरुदीन वासी चिकन प्रताप नगर जिला यमुनानगर, अलमगिरी पुत्र गुलाब रसुल वासी गांव चिकन प्रतापनगर यमुनानगर तथा हासिम पुत्र समालदीन वासी गाँव नग्गल बिलासपुर यमुनानगर के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Maruti Suzuki की नई लॉन्चिंग से नवंबर में हुई 15 फीसदी की बिक्री में बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक 02.12.2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक गाडी बॉलेरो जो कि छछरोली जंगल से खैर की लकडी चोरी करके आ रही है जिस बारे सुचना प्राप्त करके इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला नें टोल प्लाजा की तरफ चैकिंग शुरु कर दी जो करीब 6.30 एएम पर आगे गाडी बोलेरो को रोककरक पुछताछ की गई जिन्होनें नें अपना नाम पता शारिफ तथा असलम बतलाया जिन्होनें कहा कि गाङी मे खैर की लकङी भरी है जिसको वह छछरौली से लेकर आये है पुलिस ने चारो व्यक्तियो को काबू किया जिनके पास से खैर की लकडी बारें पुछताछ की गई औऱ खैर की लकडी बारे लाईसेंन्स पुछा गया जिनके पास कोई लाइसेंस परमिट नही मिला । पुलिस नें मौका आरोपियान के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379,411,120 बी, भा.द.स तथा भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियान को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । (Four Accused Arrested For Stealing Khair Wood)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?